काशी कबहुँ न छोड़िये,
विश्वनाथ का धाम ।........... !!
काशी में दो दिनों का वास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अद्भुत, अप्रतिम एवं अलौकिक आनन्द की अनुभूति प्राप्त हुई।
गंगा स्नान, गंगा आरती, काशी विश्वनाथ दर्शन, संकट मोचन हनुमान् दर्शन एवं अन्य महत्वपूर्ण दिव्य दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ धाम यात्रा सम्पन्न हुई।
वाराणसीपुरपतिं भज विश्वनाथम्।
बाबा विश्वनाथ सबका कल्याण करें।
हर हर महादेव। जय काशी विश्वनाथ। जय गंगा माई।
#काशी
काशी नगरी वर्तमान वाराणसी शहर में स्थित पौराणिक नगरी है। इसे संसार के सबसे पुराने नगरों में माना जाता है। भारत की यह जगत्प्रसिद्ध प्राचीन नगरी गंगा के वाम (उत्तर) तट पर उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी कोने में वरुणा और असी नदियों के गंगा संगमों के बीच बसी हुई है। इस स्थान पर गंगा ने प्राय: चार मील का दक्षिण से उत्तर की ओर घुमाव लिया है और इसी घुमाव के ऊपर इस नगरी की स्थिति है। इस नगर का प्राचीन 'वाराणसी' नाम लोकोच्चारण से 'बनारस' हो गया था जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय रूप से पूर्ववत् 'वाराणसी' कर दिया है।
दिनांक - 17.05.2023